15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं रक्षा मंत्री सीतारमण- सीजफायर का करते हैं सम्मान, पाकिस्तान ने उकसाया तो मिलेगा करारा जवाब

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किये जाने को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ा रुख अपनाते हुए पड़ोसी मुल्क को कड़ी चेतावनी दी है. रमजान के दौरान सीजफायर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो करारा जवाब दिया जाएगा. […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किये जाने को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ा रुख अपनाते हुए पड़ोसी मुल्क को कड़ी चेतावनी दी है. रमजान के दौरान सीजफायर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो करारा जवाब दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सेना से बातचीत करने के बाद ही जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान सीज़फायर लागू किया था. हम इस फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन सेना के पास अब भी जवाबी कार्रवाई करने का विकल्प मौजूद है. यदि सेना को उकसाया तो जरूर जवाब मिलेगा. इस दौरान जब पाकिस्तान से बातचीत को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं और यही हमारी सरकार का रूख है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि क्या वह रमजान के दौरान सीजफायर को सफल मानती हैं? तो उन्होंने कहा ‘यह सफल रहा, या नहीं यह तय करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है. हमारा काम हमारी सीमाओं की सुरक्षा करना है और यदि हमें उकसाया गया तो हम भी जवाब देंगे. हमें इसके लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा कि उकसावे के लिए किये गये किसी भी हमले का पूरा जवाब देने का काम किया जा सके. देश की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.

रक्षामंत्री ने कहा कि सेना के पास वर्तमान में हथियारों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने आगे हिा कि राफेल डील में लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह आधारहीन है. सेना के पास फंड की भी कोई कमी नहीं है. रक्षामंत्री ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2013-14 में 86,740 करोड़ रुपये रिलीज किये गये, लेकिन खर्च हुए 79,125 करोड़ रुपये…2014-15 में 94,587 करोड़ रुपये रिलीज हुए और खर्च हुए 81,887 करोड़ रुपये… 2015-16 में रिलीज किये गये 94,588 करोड़ रुपये और खर्च हुए 79,958 करोड़ रुपये…2016-17 में रिलीज किये गये 86,304 करोड़ रुपये और खर्च हुए 86,370 करोड़ रुपये जबकि 2017-18 में रिलीज किये गये 86,488 करोड़ रुपये और खर्च हुए 90,406 करोड़ रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें