मिजोरम में बस खड्ड में गिरी, नौ लोगों की मौत, 21 घायल

एजल: मिजोरम के लुंग्लेई जिले के पांजॉल गांव में एक बस के आज सुबह खड्ड में गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गए. मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि एक निजी बस एजल से दक्षिणी मिजोरम के सिआहा जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 2:47 PM

एजल: मिजोरम के लुंग्लेई जिले के पांजॉल गांव में एक बस के आज सुबह खड्ड में गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गए. मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि एक निजी बस एजल से दक्षिणी मिजोरम के सिआहा जिले की ओर जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 54 पर बस फिसल कर 500 मीटर नीचे खड्ड में गिरगयी. उन्होंने बताया कि बस हेल्पर चला रहा था क्योंकि ड्राइवर उस समय सो रहा था. पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सेरछिप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों का पांजॉल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हाहथियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि ज्यादातर पीड़ित सिआहा जिले के हैं. उन्होंने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version