सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर को आरोपी के तौर पर भेजा गया समन

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आरोपी के तौर पर समन जारी किया और सात जुलाई को उसके समक्ष पेश होने को कहा. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कहा कि इस मामले में थरूर के खिलाफ कार्यवाही के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 3:01 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आरोपी के तौर पर समन जारी किया और सात जुलाई को उसके समक्ष पेश होने को कहा. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कहा कि इस मामले में थरूर के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं.

शशि थरूर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. सुनंदा पुष्कर 2014 में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मृत पायी गयी थीं. उनकी मौत के बाद उनके मेल व सोशल मीडिया पर मैसेज के आधार पर मामले की जांच की.

मामले की जांच कर रही एसआइटी ने भी कहा है कि शशि थरूर ने एक पति के रूप में सुनंदा पुष्कर की उपेक्षा की. उन्होंने सुनंदा के व्यवहार पर ध्यान नहीं दिया. उनके बीच में अक्सर झगड़े होते थे.

Next Article

Exit mobile version