नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में कल उद्योगपति रतन टाटा , गायिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात कर उनसे मोदी सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के ‘‘ समर्थन के लिए संपर्क ” अभियान के तहत शाह इन मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे.
पार्टी नेताओं ने बताया कि शाह सात जून को मशहूर खिलाड़ी मिल्खा सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात करेंगे. भाजपा ने 26 मई को मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने के बाद ‘ समर्थन के लिए संपर्क ‘ अभियान की शुरुआत की थी. इसने घोषणा की कि पार्टी के चार हजार पदाधिकारी एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्रों में मशहूर हैं ताकि सरकार के चार वर्षों के कामकाज के बारे में जानकारी प्रसारित कर सकें.