समन जारी होने पर थरूर ने कहा-मेरे खिलाफ आरोप निरर्थक, अपने आरोपों का बचाव करेगी दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में खुद को समन जारी किये जाने के तुरंत बाद कहा कि उनके खिलाफ आरोप निरर्थक और निराधार हैं तथा ये दुर्भावनापूर्ण और प्रतिशोध की भावना से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वे इनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 7:24 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में खुद को समन जारी किये जाने के तुरंत बाद कहा कि उनके खिलाफ आरोप निरर्थक और निराधार हैं तथा ये दुर्भावनापूर्ण और प्रतिशोध की भावना से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वे इनका जोरदार ढंग से सामना करना जारी रखेंगे. उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ आरोपों की जांच पेशेवर तरीके से की है और अदालत में अपने आरोपों का बचाव करेगी.

थरूर ने एक बयान में कहा कि उनका दृढ़ विश्पास है कि अंतत: न्यायिक प्रणाली के जरिये सच सामने आयेगा. उन्होंने कहा, मैं अपनी स्थिति दोहराना चाहूंगा कि आरोप निरर्थक और निराधार हैं तथा ये दुर्भावनापूर्ण और प्रतिशोध की भावना से प्रेरित हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं आरोपों का जोरदार ढंग से सामना करना जारी रखूंगा. मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि अंतत: न्यायिक प्रणाली के जरिए सच सामने आयेगा. उन्होंने हालांकि, आगे कुछ और कहने से इनकार किया तथा मीडिया से आग्रह किया कि वह उनके और उनके परिवार की निजता के अधिकार का सम्मान करे क्योंकि मामला विचाराधीन है. थरूर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सुनवाई की अगली तारीख तक टिप्पणी नहीं करेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों के संबंध में पटियाला हाउस अदालत द्वारा सुने जा रहे मामले में घटनाक्रमों पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरू से ही जांच टीम के साथ पूरा सहयोग किया है. थरूर की यह टिप्पणी दिल्ली की अदालत द्वारा उन्हें सात जुलाई को तलब किये जाने के तुरंत बाद आयी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा क्रूरता करने के थरूर के कथित अपराधों पर संज्ञान लिया. न्यायाधीश ने कहा, मैंने अभियोजक को सुना है. मैंने आरोपपत्र और इसके साथ दायर दस्तावेजों का अध्ययन किया है और इन्हें देखा है. पुलिस रिपोर्ट (आरोपपत्र) के आधार पर मैं शशि थरूर द्वारा दिवंगत सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने और उस पर क्रूरता करने के अपराध पर संज्ञान लेता हूं.

अदालत ने कहा, थरूर के खिलाफ भादंसं की धारा 306 और 498 ए के तहत आनेवाले अपराधों में मामले पर आगे बढ़ने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने 14 मई को आरोप लगाया था कि तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाया. इसने अदालत से कहा कि थरूर को साढ़े चार साल पुराने मामले में आरोपी के रूप में तलब किया जाना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. सुनंदा 17 जनवरी 2014 की रात एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत मिली थीं.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ आरोपों की जांच पेशेवर तरीके से की है और अदालत में अपने आरोपों का बचाव करेगी. दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता एवं विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) दीपेंद्र पाठक ने कहा, हमने पेशेवर तरीके से मामले की जांच की है. पुलिस ने अदालत में दावा किया था कि थरूर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. करीब 3,000 पन्नों के आरोप-पत्र में पुलिस ने थरूर को एकमात्र आरोपी के तौर पर नामजद किया है. उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पत्नी के प्रति क्रूरता बरती. थरूर और सुनंदा के घरेलू सहायक नारायण सिंह को मामले का अहम गवाह बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version