NEET परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आया तो छात्रा ने 10 वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या
हैदराबाद : नीट परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने से परेशान एक छात्रा ने एक कारोबारी इमारत की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से परेशान चल रही थी. पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) पी विश्व […]
हैदराबाद : नीट परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने से परेशान एक छात्रा ने एक कारोबारी इमारत की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
छात्रा राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से परेशान चल रही थी. पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) पी विश्व प्रसाद ने बताया कि लड़की ने इमारत की 10 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय समाचार चैनल पर चल रहे एक वीडियो में छात्रा को कथित तौर छलांग लगाते हुए दिखाया जा रहा है. एक जांच अधिकारी ने बताया कि छात्रा की मां के बयान के अनुसार लड़की कथित तौर पर नीट परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने से परेशान थी और हो सकता है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया हो.
अधिकारी ने बताया कि लड़की के 12 वीं में अच्छे नंबर आए थे. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक अन्य घटना में एक कृषि मजदूर की 19 वर्षीय बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
छात्रा तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के सेंजी शहर में रहती थी , वह अपने दूसरे प्रयास में भी नीट परीक्षा नहीं पास कर पाई थी. सीबीएसई ने सोमवार को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. यह परीक्षा मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में दाखिला देने के लिए आयोजित की जाती है.