राहुल गांधी से मिले कर्नाटक कांग्रेस के नेता, बुधवार को 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

नयी दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बुधवार को पार्टी के कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं की सूची को अंतिम रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 9:52 PM

नयी दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बुधवार को पार्टी के कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडुराव ने मंगलवार शाम गांधी से मुलाकात की.

सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यरूप से चर्चा की गई. दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस कोटे से 22 और जद (एस) कोटे से मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे.

सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कांग्रेस कोटे से करीब 12 और जद(एस) कोटे से आठ मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. जद(एस) महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया कि बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश के भी कल शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version