22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक आवंटन मामले में नवीन जिंदल से सीबीआई ने की पूछताछ

नयी दिल्ली : उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल से सीबीआई ने 2014 में दर्ज मामले के सिलसिले में पूछताछ की है. कथित तौर पर भ्रष्टाचार और ठगी के लिए सीबीआई ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने बताया कि जिंदल सोमवार काे सीबीआई मुख्यालय में […]

नयी दिल्ली : उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल से सीबीआई ने 2014 में दर्ज मामले के सिलसिले में पूछताछ की है. कथित तौर पर भ्रष्टाचार और ठगी के लिए सीबीआई ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

अधिकारियों ने बताया कि जिंदल सोमवार काे सीबीआई मुख्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश हुए जहां उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई. कोयला ब्लॉक आवंटन में जांच के सिलसिले में एजेंसी ने 2014 में इसे 36वीं प्राथमिकी के तौर पर दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि ताजा मामले में जिंदल स्ट्राइप्स लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भादंसं की धाराओं के तहत कथित तौर पर आपराधिक षड्यंत्र और ठगी के लिए दर्ज किये गये थे.

मामला दर्ज करने के तुरंत बाद एजेंसी ने रायगढ़ और छत्तीसगढ़ में चार स्थानों पर छापेमारी की थी. मामला गारे पलमा कोयला ब्लॉक को जिंदल स्ट्राइप्स लिमिटेड और जेएसपीएल को आवंटित करने से जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें