VIDEO : बोले पीएम मोदी- आज का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं , देने वाला है

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से युवा उद्यमियों से बात की. मोदी ने उन उद्यमियों से बात की जिन्‍होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने का काम किया है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 10:00 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से युवा उद्यमियों से बात की. मोदी ने उन उद्यमियों से बात की जिन्‍होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने का काम किया है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है. हमारे देश की गिनती दुनिया के सबसे युवा देशों में की जाती है. यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को भी पीएम मोदी ने नमो ऐप के ही माध्‍यम से आवास योजना के लाभार्थियों से बात की थी.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए काम किया है. स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत करने का उद्देश्‍य युवा को शक्ति प्रदान करना था. उन्होंने कहा कि पहले स्टार्ट अप सिर्फ टियर-1 सिटी में होते थे, लेकिन हमने बल दिया कि इसे टियर-2, टियर-3 में ज्यादा स्टार्ट अप हो सके. आज देश में सिर्फ शहर नहीं बल्कि गांवों के युवा भी आगे आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ आंकड़े भी जारी किये.

पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं उनमें से 45 फीसदी महिलाओं के द्वारा शुरू किये गये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में युवाओं से सीधे बात की और उनके अनुभव को जाना.नमो ऐप से स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम समझते हैं कि युवाओं को अपने स्टार्टअप के लिए धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. यही कारण है कि और अधिक युवाओं को नवीनता और विचार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ‘धन का निधि’ शुरू किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2013-14 में यानी मेरे आने से पहले लगभग 68000 ट्रेड मार्क रजिस्टर होते थे और अब ये आंकड़ा ढाई लाख से भी ऊपर पहुंच गया. वहीं, पेट्रन रजिस्ट्रेशन में एक दम से तेजी आयी है. हमारे आने से पहले चार हजार के करीब पेट्रन रजिस्टर होते थे और अब 11500 प्रेट्रन रिजस्टर हुए.

गौर हो कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. उन्होंने साल 2016 में ‘स्टार्टअप इंडिया’ को लॉन्च किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जो कुछ करने का जज्बा रखते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता. जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है. देश का युवा जॉब क्रिएटर बनने का प्रयास करे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी नमो ऐप के माध्‍यम से उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया सहित कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं. यही नहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने वहां के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी.

Next Article

Exit mobile version