मंदसौर में बोले राहुल गांधी- अपनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं, कांग्रेस की सरकार बनी तो न्याय होगा
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में पिछले साल पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजन से मुलाकात के बाद कहा कि वह अपनों को खोने का दर्द महसूस कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को एक साल बीत गया, लेकिन जांच आयोग की रिपोर्ट अब तक […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में पिछले साल पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजन से मुलाकात के बाद कहा कि वह अपनों को खोने का दर्द महसूस कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को एक साल बीत गया, लेकिन जांच आयोग की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। pic.twitter.com/JImmFD6GMr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2018
मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी की पहली बरसी पर ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करने से पहले गांधी ने ट्वीट किया, ‘मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आयी है. शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा. मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले वर्ष के आंदोलन के दौरान गोलीबारी में किसानों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा, ‘अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं. आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की.’ गौरतलब है कि पिछले साल मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गयी थी.