कर्नाटक : कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार, 25 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बेंगलुरु :कर्नाटक में 15 दिन पुराने एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आज 25 मंत्रियों को शामिल किया गया. इनमें 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री सहयोगी दल जद (एस) से और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी से हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ […]
बेंगलुरु :कर्नाटक में 15 दिन पुराने एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आज 25 मंत्रियों को शामिल किया गया. इनमें 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री सहयोगी दल जद (एस) से और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी से हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.
पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना और कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं. जद एस के जी टी देवगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसुरू के चामुंडेश्वरी सीट से हराया था.
कांग्रेस की विधान पार्षद जयमाला एकमात्र महिला मंत्री हैं. विभागों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जद एस के 12 मंत्री होंगे. आज के विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गयी है और सात पद अब भी खाली हैं. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री के रूप में 23 मई को शपथ ली थी.