‘समर्थन के लिए संपर्क” अभियान के तहत अमित शाह ने रतन टाटा से मुलाकात की, कांग्रेस ने साधा निशाना
मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उद्योगपति रतन टाटा से 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत मुलाकात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे भी इस दौरान मौजूद थे. शाह ने दक्षिण मुंबई में […]
मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उद्योगपति रतन टाटा से 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत मुलाकात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे भी इस दौरान मौजूद थे. शाह ने दक्षिण मुंबई में टाटा के आवास पर उनसे मुलाकात की.
बैठक के दौरान शाह ने पिछले चार वर्ष में मोदी सरकार की उपलब्धियों और उसकी पहल पर चर्चा की. बैठक तकरीबन 30 मिनट तक चली. बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया , ‘‘ संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत श्री रतन टाटाजी से मिला. मैंने उन्हें मोदी सरकार की विकास की उपलब्धियों और पहल के बारे में बताया. उनके साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही और उनकी बातचीत को हम काफी अहमियत देते हैं.’
टाटा ने ट्वीट कर कहा कि वह पिछले चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार की पहल के क्रियान्वयन और सुधारात्मक उपायों में प्रगति के बारे में जानकर प्रभावित हैं. उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ श्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात अच्छी रही. बीते चार साल में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विभिन्न राष्ट्रीय पहल एवं सुधारों को लागू करने में प्रगति को जानकर प्रभावित हूं. प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समर्थन के लिये टाटा ट्रस्ट की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई.’
फडणवीस ने बाद में ट्वीट किया कि वरिष्ठ उद्योगपति से मुलाकात ‘‘ प्रेरणादायी ‘ रही. उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं ने टाटा को छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक पुस्तक भी भेंट की. इस बीच, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात विभिन्न मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकाने के इरादे से की गयी.
निरुपम ने अमित शाह की शहर में मौजूदगी के दौरान अपने घर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती पर भी सवाल उठाया. निरुपम ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ अमित शाह की मातोश्री की यात्रा आम मुद्दों से लोगों का बस ध्यान भटकाने के लिये रही है. शिवसेना – भाजपा ने मुंबई को निराश किया है. उन्होंने हर मोर्चे पर मुंबईकरों को नाकाम किया है. चाहे वह बुनियादी ढांचा हो , स्वच्छता , स्वास्थ्य और जल आपूर्ति की बात हो. उनकी आपसी लड़ाई आपसी सहमति से मेलोड्रामा है.’
उन्होंने ट्वीट कर कहा , ‘‘ अमित शाह शहर में हैं और उसी वक्त मेरे घर पर भारी तादाद में पुलिस बंदोबस्त की गयी. क्यों ? आखिर भाजपा हमारे सवालों से इतनी डरी क्यों है ? या फिर अब उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है जिसने उन्हें परेशान कर दिया है. ‘ निरुपम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका पीछा किया.