एंबुलेंस नहीं होने पर गर्भवती महिला को सात किलोमीटर तक कामचलाऊ स्ट्रेचर ढोया

पलक्कड़ : अट्टापडी आदिवासी इलाके में एंबुलेंस नहीं होने पर 27 साल की गर्भवती महिला को उसके रिश्तेदारों ने एक कामचलाऊ स्ट्रेचर पर कम से कम सात किलोमीटर तक ले जाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस नहीं होने पर महिला को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 10:35 AM


पलक्कड़ :
अट्टापडी आदिवासी इलाके में एंबुलेंस नहीं होने पर 27 साल की गर्भवती महिला को उसके रिश्तेदारों ने एक कामचलाऊ स्ट्रेचर पर कम से कम सात किलोमीटर तक ले जाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस नहीं होने पर महिला को लकड़ी के गट्ठरों के बीच बेडशीट बांधकर बनाए गए कामचलाऊ स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब टेलीविजन चैनलों ने उसे ले जाने की तस्वीरें प्रसारित कीं. महिला ने कल कोट्टाथरा में एक सरकारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version