आखिर अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच बंद कमरे में क्या हुई बात ? बोले राउत- अ‍केले लड़ेंगे चुनाव

मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मातोश्री में बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की. इस बातचीत के दौरान महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कमरे के बाहर ही मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 10:46 AM

मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मातोश्री में बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की. इस बातचीत के दौरान महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कमरे के बाहर ही मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की ओर से शिवसेना से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रखने की बात कही गयी है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा ने शिव सेना से उनके लिए महाराष्ट्र कैबिनेट में अगले फेरबदल के दौरान जगह बनाने और केंद्र में भी उनके सीनियर नेताओं को जगह देने का वादा किया है. इस खबर के इतर गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमें पता है कि अमित शाह जी का अजेंडा क्या है, लेकिन शिवसेना ने एक रेजॉलूशन पास किया है कि हम सभी आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे. इस रेजॉलूशन में कोई बदलाव नहीं होगा.

आपको बता दें कि इन दिनों शाह और उद्धव के बीच संबंध काफी तल्ख हैं. भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद शाह ने दो बार ही मातोश्री का दौरा किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि बुधवार को शाह ने मातोश्री में काफी वक्त गुजारा और परिवार के अन्य लोगों से भी मुलाकात की.

ठाकरे से मिलने के बाद , भाजपा अध्यक्ष शाह ने बीती रात राज्य की राजनीतिक स्थित का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी से मुलाकात की. राज्य सरकार के अतिथि गृह में देर रात हुई बैठक में फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version