इटानगर : अरूणाचल प्रदेश के एक वैज्ञानिक ने फूल की एक नई प्रजाति का नाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के नाम पर रखा है। इस प्रजाति की खोज पिछले वर्ष हुई थी. एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई) के वैज्ञानिक कृष्ण चोवलू ने जंगली फूल की खोज सितंबर 2017 में तवांग के जेमिथांग इलाके के एक जंगल में की थी.
यह फूल ऊपर से बैगनी और नीचे से सफेद रंग का है.मुख्यमंत्री पेमा खांडू से कल उनके कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंचे चोवलू ने बताया कि फूल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता के नाम पर रखा गया है. यह राज्य के विकास में उनके योगदान के सम्मान में किया गया है.