कश्मीर में बोले राजनाथ सिंह-मेरे नौजवानो, कभी भी तबाही का रास्ता मत पकड़ना
श्रीनगर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर यहां पहुंचे. यहां उन्होंने सूबे के नौजवानों को सही राह पकड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मेरे नौजवानो, कभी भी तबाही का रास्ता मत पकड़ना, हमेशा तरक्की का रास्ता पकड़ना. श्रीनगर में राजनाथ सिंह ने कहा कि तालीम की ताकत […]
श्रीनगर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर यहां पहुंचे. यहां उन्होंने सूबे के नौजवानों को सही राह पकड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मेरे नौजवानो, कभी भी तबाही का रास्ता मत पकड़ना, हमेशा तरक्की का रास्ता पकड़ना.
श्रीनगर में राजनाथ सिंह ने कहा कि तालीम की ताकत और खेल की करामात से बदलाव आ सकता है. जम्मू-कश्मीर के बच्चों में गजब की प्रतिभा है, उस प्रतिभा को मौके मिलने चाहिए। सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को कोई भी गुमराह कर सकता है, गुमराह हुए बच्चों को ध्यान में रखते हुए हमने पत्थरबाजों के केस वापस लिये थे.
इधर, सूबे की मुख्मंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा किजम्मू-कश्मीर के बच्चों को भी देश के अन्य हिस्सों की तरह विकसित करने का अवसर और वातावरण दिया जाना चाहिए. ऐसे में पत्थरबाजी, बमबारी, गोलीबारी बंद होगी और इन बच्चों को बढ़ने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि गृह मंत्री यहां अधिकारियों के साथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई रोके जाने के फैसले की समीक्षा करने वाले हैं. साथ ही वे कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू के चुनिंदा इलाकों का भी दौरा करेंगे. वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर दिये जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे.