बोलीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा- जिसका डर था, वही हुआ…

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बीती रात कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के ‘‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ ने वही किया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 7:28 AM

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बीती रात कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के ‘‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ ने वही किया.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गयी तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और बुधवार को ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी.

इधर, पूर्व राष्ट्रपति के संबोधन के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने संघ को सच का आईना दिखाया और नरेंद्र मोदी सरकार को ‘राजधर्म’ की याद दिलायी. उन्होंने आरएसएस को भारत के बहुलवाद, धर्मनिरपेक्षता और सहिष्णुता का भी पाठ पढ़ाया. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या आरएसएस सुनने को तैयार है, क्या वह भारत की विविधता, बहुलता, धर्मनिरपेक्षता को स्वीकार करेगी? उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को इसका जवाब देना चाहिए.

इससे पहले, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी की आरएसएस मुख्यालय में तस्वीरों से कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता और भारतीय गणराज्य के बहुलवाद, विविधता एवं बुनियादी मूल्यों में विश्वास करने वाले लोग दुखी हैं. वहीं, अहमद पटेल ने कहा कि मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी.

Next Article

Exit mobile version