गुरूग्राम : केन्या की 30 साल की एक महिला के साथ यहां पांच लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला एक पार्टी में गयी थी और घर लौटने के क्रम में यह घटना हुई.
पुलिस के अनुसार वह घर लौटने के लिए एमजी रोड के ब्रिस्टल चौक पर कैब की प्रतीक्षा कर रही थी. इसी दौरान एक वाहन पर आए लोगों ने लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीडिता का मेडिकल टेस्ट जल्द कराया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Gurugram: Police says, "3 people were arrested yesterday for raping a Kenyan national, victim's medical test will be conducted soon, further investigation is underway." pic.twitter.com/11QHMjo8t3
— ANI (@ANI) June 8, 2018