वैष्णो देवी में तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाला जवान प्रधानमंत्री मेडल से सम्मानित
नयी दिल्ली : वैष्णो देवी में 2016 में भूस्खलन की घटना में फंसे तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल की छठी बटालियन के हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को 24 अगस्त , 2016 को […]
नयी दिल्ली : वैष्णो देवी में 2016 में भूस्खलन की घटना में फंसे तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल की छठी बटालियन के हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को 24 अगस्त , 2016 को खुद की जान दांव पर लगाकर वीरता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मेडल से सम्मानित किया गया .
सिंह घटना के दिन प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों की जांच के लिए तैनात थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ महिलाएं और उनके बच्चे भूस्खलन में फंस गए हैं. इस दौरान पहाड़ से नीचे पत्थर भी गिर रहे थे. प्रवक्ता ने बताया कि बचाव की कोशिश के दौरान सिंह स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.