लोस अध्यक्ष के नेतृत्व में संसदीय शिष्टमंडल बेलारूस, लातविया और फिनलैंड की यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में शुक्रवार को भारतीय संसदीय शिष्टमंडल बेलारूस, लातविया और फिनलैंड की यात्रा पर रवाना हो गया.। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 10 से 13 जून तक बेलारूस, 14 से 16 जून तक लातविया और 17 से 18 जून तक फिनलैंड के दौरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 7:09 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में शुक्रवार को भारतीय संसदीय शिष्टमंडल बेलारूस, लातविया और फिनलैंड की यात्रा पर रवाना हो गया.। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 10 से 13 जून तक बेलारूस, 14 से 16 जून तक लातविया और 17 से 18 जून तक फिनलैंड के दौरे पर जा रहा है जिसका नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कर रही हैं.

बेलारूस गणराज्य जा रहे संसदीय शिष्टमंडल में सांसद राजीव प्रताप रुडी, सुदीप बंद्योपाध्याय, जयश्री बेन पटेल, डॉ के केशव राव, अरविंद सावंत और जीवीएल नरसिम्हा राव तथा लोक सभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल हैं. बेलारूस की यात्रा के दौरान शिष्टमंडल बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको, नेशनल असेंबली के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के चेयरमैन ब्लादिमीर आंद्रेचेंकों और बेलारूस गणराज्य की नेशनल असेंबली की काउंसिल के चेयरमैन मिखाईल म्यासनीकोविच से भेंट करेगा.

लातविया और फिनलैंड जा रहे शिष्टमंडल में संसद सदस्य रामसिंह पटलियाभाई राठवा, एनके प्रेमचंद्रन, एटी(नाना) पाटिल, कमला देवी पाटले, ए नवनीत कृष्णन और केसी राममूर्ति तथा लोक सभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल है. लातविया की यात्रा के दौरान शिष्टमंडल लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति रैमंड्स वेहोनिस, प्रधानमंत्री, महामहिम मेरिस कुचिनस्किस, साइमा की स्पीकर इनारा मुर्निचे, विदेश मंत्री एडगारस ऋनकेविच से भेंट करेगा. फिनलैंड में शिष्टमंडल फिनिश संसद की स्पीकर पौला रिसिकों के साथ मुलाकात करेगा.

Next Article

Exit mobile version