नौ जून का इतिहास : आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह गये थे एमएफ हुसैन, और जानें

नयी दिल्ली: भारत के सबसे प्रसिद्ध आधुनिक चित्रकार एमएफ हुसैन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. एमएफ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान 1940 के दशक के आख़िर में मिली. युवा चित्रकार के रूप में एमएफ हुसैन बंगाल स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की राष्ट्रवादी परंपरा को तोड़कर कुछ नया करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 9:08 AM

नयी दिल्ली: भारत के सबसे प्रसिद्ध आधुनिक चित्रकार एमएफ हुसैन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. एमएफ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान 1940 के दशक के आख़िर में मिली. युवा चित्रकार के रूप में एमएफ हुसैन बंगाल स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की राष्ट्रवादी परंपरा को तोड़कर कुछ नया करना चाहते थे. वर्ष 1952 में उनकी पेंटिग्स की प्रदर्शनी ज़्यूरिख में लगी. उसके बाद तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पेंटिग्स की जोर-शोर से चर्चा शुरू होगयी. 1973 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया तो 1986 में उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया. भारत सरकार ने 1991 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

देश और दुनिया के इतिहास में 09 जून की अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :

1720 – स्वीडन और डेनमार्क ने तीसरी स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किये.

1752 – फ्रांसीसी सेना ने त्रिचिनोपोली में ब्रिटिश के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

1789 – स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के निकट ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया.

1900 – स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का रांची जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन.

1940 – नार्वे ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया.

1956 – अफगानिस्तान में जबर्दस्त भूकंप से 400 लोगों की मौत.

1960 – चीन में तूफान से कम से कम 1,600 लोगों की मौत.

1980 – अंतरिक्ष यान सोयुज टी-2 पृथ्वी पर लौटा.

1983 – मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया.

2011 – भारत के मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन का लंदन में निधन हुआ.

Next Article

Exit mobile version