मेघालय के गारो खासी हिल्स में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

तुरा (मेघालय) : मेघालय के गारो खासी हिल्स में जीएचएडीसी वन सलाहकार समिति के अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध – प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन ने आज क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी. गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) की वन सलाहकार समिति के अध्यक्ष सोफिउर रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 10:07 AM


तुरा (मेघालय) :
मेघालय के गारो खासी हिल्स में जीएचएडीसी वन सलाहकार समिति के अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध – प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन ने आज क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी. गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) की वन सलाहकार समिति के अध्यक्ष सोफिउर रहमान ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से गारो – विरोधी पोस्ट लिखा था , जिस लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था.

भाजपा से जुड़े रहमान बालाचंदा जिला परिषद के एक निर्वाचित सदस्य हैं. रहमान ने इन पोस्ट से इनकार किया और कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है. बहरहाल मेघालय के शिलांग में स्थानीय खासी एवं सिख समुदाय के लोगों के बीच हालिया हिंसा को देखते हुए एहतियात के तौर पर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version