लाल आतंक : माेदी के खिलाफ साजिश के बाद फडणवीस को धमकी, जांच शुरू

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नक्सलियों द्वारा हत्या की साजिश के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेशुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय को कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से धमकी भरे दो पत्र मिले हैं. इनमें फडणवीस और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दीगयीहै. उन्होंने कहा कि नक्सली अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 10:17 AM

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नक्सलियों द्वारा हत्या की साजिश के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेशुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय को कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से धमकी भरे दो पत्र मिले हैं. इनमें फडणवीस और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दीगयीहै. उन्होंने कहा कि नक्सली अब शहरी इलाकों में फैल रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि कथित रूप से माओवादी संगठनों की ओर से मिले दो पत्रों में उन्हें तथा उनके परिवार को धमकी दीगयी है और ये पत्र पुलिस को सौंप दिए गए हैं. फडणवीस नेकल मीडिया से यह भी कहा था कि नक्सलियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रची गयी थी अौर पूरे देश में ऐसा षडयंत्र रचा जा रहा है. ध्यान रहे कि भीमा-कोरेगांव में जनवरी में हुई हिंसामामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ. पुलिस ने बुधवार को रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

राज्य के गृह विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को ये पत्र एक हफ्ता पहले मिले. सूत्रों ने बताया, ‘‘गढ़चिरौली में हाल में नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए थे जिसके बाद ये पत्र मिले. अभियान में 39 माओवादी मारे गए थे. आगे की जांच के लिए पत्र पुलिस को सौंप दिए गए.’ दोनों ही पत्रों में गढ़चिरौली मुठभेड़ों का जिक्र है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को सबूत मिले हैं कि माओवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं.

पुणे पुलिस ने गुरुवार को कथित माओवादी संबंध के कारण पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. फडणवीस ने कहा, ‘‘ पहले नक्सली ग्रामीण इलाकों तक सीमित थे लेकिन अब वह शहरी इलाकों में भी फैल रहे हैं. वह मिशन पर हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version