हिंसा प्रभावित शिलांग में पटरी पर लौटी जिंदगी
शिलांग : मेघालय में स्थानीय खासी समुदाय के लोगों और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़पों के हफ्ते भर बाद शिलांग में हालात धीरे – धीरे सामान्य हो रहे हैं. शहर में कहीं से भी हिंसा की कोई ताजा घटना दर्ज नहीं की गयी है , जिस वजह से अधिकारियों ने दिन के […]
शिलांग : मेघालय में स्थानीय खासी समुदाय के लोगों और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़पों के हफ्ते भर बाद शिलांग में हालात धीरे – धीरे सामान्य हो रहे हैं. शहर में कहीं से भी हिंसा की कोई ताजा घटना दर्ज नहीं की गयी है , जिस वजह से अधिकारियों ने दिन के कर्फ्यू में ढील दी है. मेघालय की राजधानी 29 मई से हिंसा की गिरफ्त थी. शहर के पंजाबी लेन इलाके में सिख बाशिंदों और राज्य परिवहन की बसों के खासी चालकों के बीच विवाद के बाद हिंसा हुई थी.
पूर्वी खासी हिल्स के उपायुक्त पीएस दखार ने बताया कि पिछले दो दिनों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच 14 संकटग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी. मोबाइल फोन मैसेजिंग सेवा बहाल कर दी गयी है लेकिन मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी बंद है. पूर्व का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले शिलांग में पर्यटकों का आगमन बढ़ रहा है.
मेघालय के पुलिस महानिदेशक एसबी सिंह ने कहा कि कुछ और समय तक शहर में सुरक्षा बल बने रहेंगे. पुलिस अधीक्षक (नगर) स्टीव रयांझ ने बताया कि पथराव की घटनाओं में संलिप्त करीब 40 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पांच दिन तक हुई इन घटनाओं में 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घटना की मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट दो हफ्तों में सौंपी जाएगी.