आंधी-तूफान और बारिश का कहर, अंधेरे में डूबा दिल्‍ली-NCR, यूपी में 26 की मौत, मुंबई में आफत

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश और मुंबई में शनिवार शाम तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. भारी बारिश और धूलभरी आंधी के कारण जहां दिल्‍ली घने अंधेरे में डूब गया, वहीं यूपी में भारी बारिश और आकाशीय बिजली के कारण कई लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में आंधी और बारिश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 6:39 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश और मुंबई में शनिवार शाम तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. भारी बारिश और धूलभरी आंधी के कारण जहां दिल्‍ली घने अंधेरे में डूब गया, वहीं यूपी में भारी बारिश और आकाशीय बिजली के कारण कई लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में आंधी और बारिश के चलते शाम 5 से 6 बजे के बीच 27 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. मुंबई में भारी बारिश के कारण जहां-तहां जलभराव की स्थिति बन गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा, ‘किसी भी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया.’

यूपी के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को आये आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई. सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार शाम बताया कि शुक्रवार को आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोगों तथा चार पशुओं की मौत हुई है.

इनमें जौनपुर तथा सुल्तानपुर में पांच-पांच, चन्दौली एवं बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी तथा प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार तथा रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई हैं. इसी प्रकार कन्नौज में तीन तथा चन्दौली में एक पशु की भी मौत हुई है.

दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत हो गई है और महानगर मुंबई में आज भारी वर्षा हुई जिससे उपनगर में रेलगाड़ियों के परिचालन में विलंब हुआ. भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई , कोंकण – ठाणे के इलाकों , अहमदनगर , परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में मॉनसून की शुरुआत की घोषण की.

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय खंडों पर ट्रेनें 10-12 मिनट की देरी से चल रही हैं. किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है.

मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने कहा , डाउन स्लो लाइन में सुबह एक दीवार का मलबा गिर गया. इसे तत्काल साफ कराया गया और कुछ वक्त के लिए डाउन स्लो लाइन की ट्रेनों को फास्ट लाइन पर चलाया गया. उन्होंने कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है साथ ही यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version