DU Admission 2018: स्नातक विषयों में दाखिले के लिए जानें किस राज्य से आये कितने आवेदन
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन राष्ट्रीय राजधानी से आये हैं. विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के आवेदकों का स्थान रहा. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम कर्नाटक से आवेदन आये हैं. इसके बाद चंडीगढ़, अरुणाचल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन राष्ट्रीय राजधानी से आये हैं. विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के आवेदकों का स्थान रहा.
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम कर्नाटक से आवेदन आये हैं. इसके बाद चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु का स्थान है. दिल्ली विश्वविद्यालय में 56,000 से ज्यादा सीट के लिए दिल्ली से 1,38,450 आवेदन किया गया है.
उत्तरप्रदेश से 76042, हरियाणा से 45542, बिहार से 16838, राजस्थान से 11625 आवेदन आये हैं. कर्नाटक से सबसे कम महज 364 आवेदन किया गया है.
चंडीगढ़ से 557, अरुणाचल प्रदेश से 698, गुजरात से 784 और तमिलनाडु से 801 आवेदन मिले हैं. विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन्न विषयों के आवेदकों के लिए 15 मई को अपने दाखिला पोर्टल की शुरुआत की थी. पंजीकरण की प्रक्रिया सात जून को खत्म हो चुकी है.