11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून के दस्तक से थमी मुंबई की रफ्तार, अलर्ट जारी, अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका, जानें झारखंड-बिहार का हाल

मुंबई/नयी दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शनिवार को दस्तक दे दी. मुंबई, कोंकण, ठाणे, अहमदनगर, परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया […]

मुंबई/नयी दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शनिवार को दस्तक दे दी. मुंबई, कोंकण, ठाणे, अहमदनगर, परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है. गाड़ियां रेंगती हुई दिखायी दी. महानगर में लोकल ट्रेनें 10-12 मिनट की देरी से चल रही है.

कई जगहों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें रुक गयी हैं. वहीं, छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई विमानों के रूट डायवर्ट करना पड़ा है. मुंबई के हिंदमाता, धारावी और परेल जैसे इलाकों में 100 मिमी से अधिक की बारिश हुई, जिसके चलते जल-जमाव हो गया है. बारिश की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीमें मुंबई के हिंदमाता समेत कई रेलवे स्टेशन पर तैनात की गयी हैं. निगमकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.

अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश की आशंका जतायी है. विभाग ने तटीय इलाकों में ‘हद से ज्यादा भारी’ बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को घरों रहने की सलाह दी है. कहा है कि बहुत जरूरी काम हो, तो तभी घर से बाहर निकले.

दिल्ली में चली 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा,दिन में हुई रात

27 विमानों के रूट डायवर्ट, परेशानी

एनसीआर, दिल्ली और हरियाणा में शनिवार को धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. खराब मौसम के चलते 27 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ आया, जिसके कारण अंधेरा छा गया. कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.

उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी से 26 की मौत

यूपी में आये आंधी-पानी से 26 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें जौनपुर, सुल्तानपुर में पांच-पांच, चंदौली एवं बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी तथा प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार तथा रायबरेली में दो की मौत हुई हैं.

झारखंड-बिहार में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रविवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें