JEE Advanced Result : पंचकुला के प्रणव गोयल बने टॉपर, 2076 लड़कियों ने मारी बाजी

कानपुर : आइआइटी कानपुर की ओर से ली गयी जेइइ एडवांस्ड- 2018 परीक्षा का परिणाम रविवार को देशभर में एक साथ जारी किया गया. इस परीक्षा में देशभर से 18138 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में पंचकुला के रहने वाले प्रणव गोयल देशभर में टॉप किये हैं. आइआइटी रूड़की जोन से आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 1:24 PM

कानपुर : आइआइटी कानपुर की ओर से ली गयी जेइइ एडवांस्ड- 2018 परीक्षा का परिणाम रविवार को देशभर में एक साथ जारी किया गया. इस परीक्षा में देशभर से 18138 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में पंचकुला के रहने वाले प्रणव गोयल देशभर में टॉप किये हैं. आइआइटी रूड़की जोन से आने वाले प्रणय को 360 में 337 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आइआइटी दिल्ली जोन की मिनल प्रकाश हैं. इन्होंने 360 अंक में से 318 अंक प्राप्त किये हैं.

रिजल्‍ट देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें…

https://results.jeeadv.ac.in/

गौरतलब है कि इस परीक्षा से सफल विद्यार्थी देश की 23 आइआइटी के अलावा छह अन्य तकनीकी संस्थानों में नामांकन लें सकेंगे. सत्र 2018 में देश की 23 आइआइटी में कुल 11279 सीट हैं. बता दें कि जेइइ एडवांस्ड पेपर एक में एक लाख 57 हजार 496 परीक्षार्थी तथा पेपर 2 में एक लाख 55 हजार 91 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पेपर एक और पेपर दो, दोनों पेपर अनिवार्य हैं. परीक्षा 20 मई 2018 को ली गयी थी.

2076 लड़कियों ने पास की जेइइ एडवांस्ड

जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में कुल 16062 लड़कों ने सफलता अर्जित की है. वहीं सफल लड़कियों की संख्या 2076 है. 8794 जनरल केटेगरी से विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस परिणाम में ओबीसी केटेगरी से 3140, एससी केटेगरी से 4709 व एसटी केटेगरी से 1495 विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं.

लड़कियों के लिए 14 फीसदी रिजर्वेशन

आइआइटी व एनआइटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए कुल 14 फीसदी सीट का रिजर्वेशन रखा गया. रिजर्वेशन के तहत आइआइटी व एनआइटी की हर ब्रांच में हर केटेगरी की 14 फीसदी सीट्स लड़कियों के लिए होंगी. यानी सीएस, इलेक्ट्रिकल्स सहित अलग-अलग ब्रांचेज में ओबीसी, एसटी और एससी की की अलग-अलग 14 परसेंट रिजर्वेशन दिया जायेगा.

– अभी तक आईआईटी में छात्राएं सिर्फ 8 परसेंट और एनआईटीज में 18 परसेंट है. अगर विदेशों से तुलना करें तो ये परसेंटेज बहुत ही कम है क्योंकि फॉरेन में 49 परसेंट तक गर्ल्स टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में पढ़ रही है.

झारखंड का हाल

नाम – शहर – रैंक

आयुष अग्रवाल – जमशेदपुर – 60

शान उल हक – रांची – 111

राहुल कुमार तिवारी – जमशेदपुर – 122

प्रतीक परवर – रांची – 152

शुभम कार – जमशेदपुर – 243

रूद्रेश राज वर्मा – रांची- 422

तन्मय मंडल – रांची – 468

अमन कुमार सिंह – रांची – 478

वासिफ जावेद हुसैन – रांची – 735

हर्षित अग्रवाल – रांची – 1363

कुणाल कुमार – रांची – 1442

अब आगे क्या

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए करें रजिस्ट्रेशन

जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट जारी होने के साथ ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वैसे छात्र जो आर्किटेक्चर में करियर बनाना चाहते हैं वे इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून से 11 जून 2018 की शाम पांच बजे तक किया जा सकता है. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए टेस्ट सेंटर आइआइटी बांबे, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी गुवाहाटी, आइआइटी कानपुर, आइआइटी खड्गपुर, आइआइटी मद्रास व आइआइटी रूड़की में बनाये गये हैं.

15 जून से जोसा काउंसलिंग के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त काउंसलिंग की प्रक्रिया जोसा काउंसलिंग – 2018 के लिए 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. वहीं जिन्होंने एएटी टेस्ट दिया है, वे 18 जून से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 18 जून 2018 तक किये गये च्वाइस फीलिंग के आधार पर 19 जून को मॉक सीट अलॉकेशन राउंड वन जारी किया जायेगा.

जोसा- 2018 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उन सभी सफल विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है जो आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ जैसे संस्थान में नामांकन हो इच्छुक है. जोसा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिंग, स्टेट एलिजिबिलिटी, राष्ट्रीयता सहित पत्राचार का पता आदि देना होगा. रजिस्ट्रेशन जोसा की वेबसाइट http://josaa.nic.in पर करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version