राजनाथ, जेटली, गडकरी की मोदी से अहम मुलाकात
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने आज गुजरात भवन में मोदी से अहम मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मोदी के करीबी अमित शाह भी मौजूद थे.पार्टी में मोदी का कद बढने के समय से ही […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने आज गुजरात भवन में मोदी से अहम मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मोदी के करीबी अमित शाह भी मौजूद थे.पार्टी में मोदी का कद बढने के समय से ही महत्वपूर्ण फैसले लेने वाले समूह के तौर पर उभरे इन पार्टी नेताओं की मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. मोदी 26 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे.
मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी कल अपनी विश्वस्त सहयोगी आनंदीबेन पटेल को सौंपकर शाम को दिल्ली आ गये थे.उक्त भाजपा नेताओं ने पहली बार गुजरात भवन में भावी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.पार्टी में वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जैसे नेताओं के मंत्रालय को लेकर पशोपेश की स्थिति है जिनके मोदी के साथ बहुत मधुर संबंध नहीं माने जाते. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भविष्य को लेकर भी रहस्य कायम है.