17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में प्रियंका के पक्ष में आवाज होने लगी है तेज

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों में मिली पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रियंका गांधी को राजनीति में आगे लाने की मांग जोर पकडती जा रही है. आज कम से कम दो नेताओं ने कहा कि वह एक ‘बिग फाइटर’ हैं और जनता से जुडने की उनमें ‘स्वभाविक क्षमता’ है.निवर्तमान खाद्य मंत्री के वी […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों में मिली पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रियंका गांधी को राजनीति में आगे लाने की मांग जोर पकडती जा रही है. आज कम से कम दो नेताओं ने कहा कि वह एक ‘बिग फाइटर’ हैं और जनता से जुडने की उनमें ‘स्वभाविक क्षमता’ है.निवर्तमान खाद्य मंत्री के वी थामस ने यहां कहा, ‘‘एक कांग्रेसजन होने के नाते हमारी इच्छा है कि प्रियंका को मुख्य कार्यक्षेत्र में आना चाहिए. उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ एक टीम के रुप में काम करना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका एक बिग फाइटर है. हमने इस चुनाव में इस बात को देखा है. अनेक लोग उनमें मैडम इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं. उनमें लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है.’’ थामस हाल के लोकसभा चुनाव में केरल के एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चुनाव में पराजय के लिए राहुल गांधी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने एक टीम के रुप में काम किया इसलिए टीम को जीत हार का श्रेय लेना होता है.

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में बूथ लेबल से उपर तक आंतरिक चुनाव होना चाहिए. हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘क्या गलत हुआ, हमें इसकी समीक्षा करनी होगी. संप्रग एक और संप्रग दो ने अनेक बडे काम किए, लेकिन हम अपनी उपलब्धियों को जनता तक नहीं पहुंचा सके.

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत मोदी वन मैन आर्मी हैं जिन्हें आरएसएस और कारपोरेट घरानों का समर्थन प्राप्त था.निवर्तमान मानव संसाधन मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा कि प्रियंका हमेशा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मददगार रही हैं. वह आगे आयेंगी यह व्यक्तिगत पसंद है … मैं समझता हूं कि उनमें जनता से जुडने की स्वभाविक क्षमता है. दरअसल यह एक ताकत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें