मुंबई: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बचाव में आगे आए, जिनकी प्रतिष्ठा दॉव पर है क्योंकि हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा के भीतर चव्हाण की नेतृत्व क्षमता पर उंगलियां उठने लगी हैं.
शिंदे ने कहा, ‘‘चव्हाण एक कार्यकुशल मुख्यमंत्री हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार और पार्टी में बदलाव करना उचित नहीं है.’’ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार को शिंदे ने ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया. शिंदे शोलापुर लोकसभा सीट से खुद भी चुनाव हार गए. वह आज तिलक भवन में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.वह चुनाव नतीजों का विश्लेषण करने के लिए बुलाई गई महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने यहां आए थे.उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस की इस भीषण हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक तथ्य खोजी समिति के गठन का सुझाव दिया है.