अभी कोई खबर नहीं मिली बंगाल की पर्वतारोही की

मुंबई: निशा पाहुजा के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंटरी ‘दि वल्र्ड बिफोर हर’ प्रस्तुत कर रहे मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि यह फिल्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में नहीं है और इसे अलग-अलग वर्ग के दर्शक देखेंगे. ‘दि वल्र्ड बिफोर हर’ दो युवा महिलाओं की दो बहुत ही अलग तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 9:17 PM

मुंबई: निशा पाहुजा के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंटरी ‘दि वल्र्ड बिफोर हर’ प्रस्तुत कर रहे मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि यह फिल्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में नहीं है और इसे अलग-अलग वर्ग के दर्शक देखेंगे. ‘दि वल्र्ड बिफोर हर’ दो युवा महिलाओं की दो बहुत ही अलग तरह के प्रशिक्षण शिविरों में भागीदारी के जरिए भारत में युवा लडकियों के लिए जटिल एवं विरोधाभासी माहौल को दिखाती है. इनमें से एक लडकी नाम रुही सिंह है जो मिस इंडिया बनने के ख्वाब संजोए बैठी है जबकि दूसरी का नाम प्राची त्रिवेदी है जो दुर्गा वाहिनी में एक चरमपंथी हिंदू राष्ट्रवादी है.

जब अनुराग ने यह फिल्म देखी तो उन्हें यह पसंद आई और जब उन्हें पता चला कि भारत में कोई भी इसे रिलीज नहीं करना चाहता तब जाकर उन्होंने इसे प्रस्तुत करने का फैसला किया. अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘इस फिल्म का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि यह दो लडकियों के बारे में है जो अपनी दास्तान बयान कर रही हैं कि उन्होंने क्या करना चाहा और वह किस तरह अपनी जिंदगी गरिमा से जीना चाहती हैं. यदि डॉक्यूमेंटरी बनाने वाले को लगता है कि मेरा नाम जुडने से लोग इसे देखने आएंगे तो मुङो कोई दिक्कत नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version