अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र से मांगे 22 हजार अतिरिक्त जवान
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पूरे मार्ग में तैनात करने के लिए साढ़े बाइस हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की मांग की है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे यात्रा मार्ग में सुरक्षा के लिए तीर्थ यात्रियों […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पूरे मार्ग में तैनात करने के लिए साढ़े बाइस हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की मांग की है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे यात्रा मार्ग में सुरक्षा के लिए तीर्थ यात्रियों के संचालन की उपग्रहों के जरिये निगरानी, जैमर लगाने, सीसीटीवी कैमरे और बुलेटप्रूफ बंकर, खोजी कुत्तों की तैनाती जैसे उपाये किये जायेंगे. इस वर्ष 40 हजार जवान तैनात किये जायेंगे.