11 जून : तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन मार्गेरेट थैचर ने रचा था इतिहास

नयी दिल्ली : आज छठे महीने का 11 वां दिन है और यह जाते साल का 162वां दिन है और अब 203 दिन का सफर बाकी हैं. आज ही के दिन मार्गेरेट थैचर ने तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला था और देश के 160 बरस के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 11:10 AM

नयी दिल्ली : आज छठे महीने का 11 वां दिन है और यह जाते साल का 162वां दिन है और अब 203 दिन का सफर बाकी हैं. आज ही के दिन मार्गेरेट थैचर ने तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला था और देश के 160 बरस के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली राजनेता बनीं. इस दिन के नाम पर इतिहास में और भी कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं, जिनका सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1770 : कैप्टन जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की.

1776 : अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति बनाई गई.

1866 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना हुई. इसे पहले आगरा उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाता था.

1897 : भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ का जन्म.

1921 : ब्राजील में महिलाओं को चुनाव में मत देने का अधिकार मिला.

1935 : एडविन आर्मस्ट्रांग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया.

1940 : यूरोपीय देश इटली ने मित्र देशों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1955 : पहले मैग्निशियम जेट हवाई जहाज ने उड़ान भरी.

1964 : जवाहरलाल नेहरु की इच्छा के मुताबिक उनकी अस्थियों की राख को देश भर में बिखेरा गया.

1987 : 160 वर्षों में पहली बार मार्गरेट थैचर लगातार तीसरी बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनीं.

Next Article

Exit mobile version