हॉकी मैच के दौरान बिजली गिरने से तीन दर्शकों की मौत, दो घायल
राउरकेला (ओड़िशा) : सुंदरगढ़ में हॉकी के एक मैच के दौरान बिजली गिरने से तीन दर्शकों की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, तलसारा थाने के सगबहल में एक स्थानीय मैच चल रहा था. मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां जमा थे. बारिश के कारण मैच को बीच में […]
राउरकेला (ओड़िशा) : सुंदरगढ़ में हॉकी के एक मैच के दौरान बिजली गिरने से तीन दर्शकों की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, तलसारा थाने के सगबहल में एक स्थानीय मैच चल रहा था. मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां जमा थे.
बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया और कई दर्शक बरगद के एक पेड़ के नीचे एकत्र हो गये. पुलिस ने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और तीन लोगों की मौत हो गयी. उनमें से दो सगे भाई हैं. घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है.