इंदौर- मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को एक नाटकीय घटना हुई. यहां पर शादी करने मंदार बोरकर को मुंबई पुलिस ने शादी से पहले गिरफ्तार कर लिया. युवक बोरीवली का एक केबल ऑपरेटर है और वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गैंग से जुड़ा है. मुंबई पुलिस को उसकी तलाश थी.पुलिस अधिकारीयों के खुफिया सुचनाओं के आधार पर मौके पर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने मंदिर परिसर से मंदार को हिरासत में लिया. महाकाल थाना इंचार्ज एमएस परमार ने बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि वे यहां एक गिरफ्तारी के सिलसिले में आ रहे हैं.
मुंबई पुलिस को उनके खुफिया सूत्रों से पता चला था कि जिस वांछित मंदार बोरकर की वे तलाश कर रहे हैं, वह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शादी रचाने जा रहा है. अब पुलिस उसे पकड़कर वापस मुंबई ले गई है.
पुलिस ने बताया कि मुंबई में आरोपी के खिलाफ कईं मामले दर्ज है. उन्हें पहले हत्या करने और वसूली के मामलों में गिरफ्तारी कि गई थी. मंदार के खिलाफ दस वसूली मामलों दर्ज है.
आरोपी वह सुर्खियों में तब आया था जब उसका कनेक्शन पूर्व डॉन नंदू कदम के बेटे राजा कदम के साथ हुआ था. उसके यह कनेक्शन भी तब सामने आए जब गैंगस्टर गुरु सतनाम की ओर से एक बिल्डर को धमकी देकर उससे रंगदारी मांगी गई थी.
मुंबई पुलिस ने इस केस में राजा कदम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मंदार फरार चल रहा था. कुछ महीने पहले ही मंदार ने क्राइम ब्रांच के सामने सरेंडर किया था. पुलिस ने उसके ऊपर मकोका लगाया था लेकिन कोर्ट में अपराध साबित न हो पाने के कारण मंदार को जमानत मिल गई थी और वह फरार हो गया था.