अब रेप के आरोपों से घिरे बाबा ‘दाती महाराज’, मामला दर्ज

नयी दिल्ली: रेप के आरोपों से घिरे बाबाओं की लिस्ट में राम रहीम और आसाराम के बाद दाती महाराज का नाम भी जुड़ गया है. दिल्ली के प्रशिद्ध शनि मंदिर श्री शनिधाम पीठाधीश्वर के नामी बाबा दाती महाराज पर एक महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 4:27 PM


नयी दिल्ली:
रेप के आरोपों से घिरे बाबाओं की लिस्ट में राम रहीम और आसाराम के बाद दाती महाराज का नाम भी जुड़ गया है. दिल्ली के प्रशिद्ध शनि मंदिर श्री शनिधाम पीठाधीश्वर के नामी बाबा दाती महाराज पर एक महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. गौरतलब है कि बाबा का असली नाम मदन है. इस घटना के बाद दिल्ली स्थित बाबा के आश्रम पर सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, बाबा फरार बताये जा रहे हैं.

मामला वर्ष 2016 का बताया जा रहा है, महिला के बारे में अभी कोई सूचना सामने नहीं आयी है. महिला के हवाले से बताया जा रहा है कि शनि धाम के अंदर दो साल पहले उसका यौन शोषण हुआ था, पर डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. महिला ने पिछले सप्ताह छह जून (बुधवार) को थाना फतेहपुरबेरी में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने पर एसएचओ ने बाबा से पूछताछ भी की पर बताया जा रहा है कि बाबा ने पूछताछ में बिलकुल भी सहयोग नहीं किया.

एसएचओ ने इसके बाद डीसीपी को को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, दिल्ली आश्रम में मौजूद सेवादार अर्जुन से पूछताछ भी किया गया. अर्जुन ने कहा कि बाबा कहां हैं? इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं. बताया जा रहा है कि बाबा का राजस्थान के पाली और दिल्ली के छतरपुर में आश्रम है, इसके अलावा दक्षिण दिल्ली के छतरपुर और राजस्‍थान के पाली में में उनके पास विशाल फार्म हाउस हैं.

Next Article

Exit mobile version