नयी दिल्लीः देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण की तैयारियों के मद्देनजर 24 और 25 मई को राष्ट्रपति भवन बंद रखा जायेगा. मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शनिवार को पारंपरिक रूप से आयोजित होनेवाला चेंज ऑफ गार्ड कार्यक्रम भी 24 को नहीं होगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. राष्ट्रपति भवन सोमवार से गुरुवार तक और राजपत्रित अवकाशों के दिन आम लोगों के लिए बंद रहता है. मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में करीब 3,000 लोग शामिल होंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और वीवीआइपी होंगे.