नयी दिल्ली : अगले कुछ महीनों में साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) से रेल टिकट की बुकिंग होगी. यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में आॅनलाइन सरकारी सेवाओं के लिए बनाये गये हैं. इस संबंध में रेल व आइटी मंत्रालय के बीच सोमवार को एक समझौता हुआ. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब सभी 2.9 लाख सीएसी को प्रौद्योगिकी से जोड़ते हुए उन्हें रेल टिकट बुकिंग में सक्षम बनाया जायेगा.
सीएससी से आरक्षित व अनारक्षित दोनों तरह की टिकटों की बुकिंग होगी. इस समय 40,000 सीएससी कनेक्ट हैं. अगले आठ महीने में सभी सीएससी में टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि सीएससी इंडिया ग्रामीण इलाकों में सरकारी सेवाओं के जरिये साझा सेवा केंद्र चलाती है.
जन सेवा केंद्रों में बैंकिंग पटल खोलने का प्रस्ताव
गोयल ने सभी जन सेवा केंद्रों में बैंकिंग पटल खोलने का प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा कि सीएससी पर वाईफाई सेवाएं पहले से ही हैं. इसके साथ हम कोर बैंकिंग को जोड़ सकते हैं. ऐसे में किसी बैंक का विस्तार पटल भी वहां खोल दिया जाये, तो हर ग्रामीण को आसपास ही बैंक सुविधा मिल जायेगी. इस मौके पर सीएसी के साथ भागीदारी में 5000 वाईफाई चौपाल की शुरुआत हुई.
एेप पर खाने का ब्योरा
रेल मंत्री ने रेल मदद और मेन्यू ऑन रेल्स नामक दो मोबाइल एेप भी लांच किया. रेल मदद एेप से जहां यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. वहीं मेन्यू ऑन रेल्स में ट्रेन में मिलने वाले खाने का विस्तृत ब्योरा होगा.