J&K : पुलिस पोस्ट पर फायरिंग, CRPF पर ग्रेनेड अटैक, 2 जवान शहीद, 8 घायल
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी हमलों में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये और सीआरपीएफ के पांच जवान समेत 8 घायल हो गये. पुलवामा स्थित जिला न्यायालय में आतंकवादियों ने मंगलवार की पुलिस गार्ड पोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंगकरदी. इसमें दो जवानों की मौत हो गयी. तीनपुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरी […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी हमलों में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये और सीआरपीएफ के पांच जवान समेत 8 घायल हो गये. पुलवामा स्थित जिला न्यायालय में आतंकवादियों ने मंगलवार की पुलिस गार्ड पोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंगकरदी. इसमें दो जवानों की मौत हो गयी. तीनपुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.
दूसरी तरफ अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया. इसमें पांच जवान घायल हो गये. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘आतंकवादियों ने अनंतनाग में जंगलाट मंडी में सीआरपीएफ के एक दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें पांच जवान घायल हो गये.’ उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.