राहुल गांधी ने BJP-RSS को दी चुनौती, बोले-चाहे जितना कर लें Case, जारी रहेगा संघर्ष

ठाणे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को युवकों और किसानों के रोजगार पर कोई चर्चा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा. एक आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से अपने खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:17 PM

ठाणे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को युवकों और किसानों के रोजगार पर कोई चर्चा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा. एक आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से अपने खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में भिवंडी कस्बे की एक अदालत में पेश हुए गांधी ने भाजपा और आरएसएस को चुनौती दी कि वे जितना चाहें उनके खिलाफ मुकदमे दायर करें.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे प्रणब मुखर्जी

कांग्रेस अध्यक्ष ने भिवंडी अदालत से बाहर पत्रकारों से कहा कि हमारी जंग प्रधानमंत्री की नीतियों के खिलाफ है. किसान हताश हैं और प्रधानमंत्री युवकों के रोजगार के बारे में बातें नहीं करते. यह सरकार सिर्फ रईसों के लिए है. उन्होंने मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कभी युवकों को रोजगार देने या किसानों के बचाव जैसी ‘काम की बात’ नहीं करते.

गांधी ने कहा कि उन्हें (भाजपा और आरएसएस को) मेरे खिलाफ जितना मन हो मुकदमे करने दें. हमारी विचारधारा की लड़ाई है. हम यह लड़ेंगे और जीतेंगे. भिवंडी की अदालत ने आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे की तरफ से दायर मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को दो मई को अपने समक्ष पेश होने और अपनी दलील दर्ज कराने को कहा था. कुंटे ने एक चुनावी रैली में गांधी का भाषण देखने के बाद यह मामला दायर किया था.

इस भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ है. कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे. वह संभवत: पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बृहन्मुंबई नगरपालिका के अपने पार्षदों से बातचीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version