कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर उनके मार्गदर्शक आडवाणी का अपमान करने का लगाया आरोप

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके गुरु लालकृष्ण आडवाणी का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि हिदू धर्म की सीख के अनुसार व्यक्ति के जीवन में गुरु का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान होता है. गांधी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 9:23 PM

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके गुरु लालकृष्ण आडवाणी का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि हिदू धर्म की सीख के अनुसार व्यक्ति के जीवन में गुरु का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान होता है. गांधी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति जानता है कि मोदी के गुरु और मार्गदर्शक एल के आडवाणी हैं. लेकिन प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में भी उनका सम्मान नहीं करते.’

राहुल ने आगे कहा, ‘वह तो मैं हूं जो प्रोटोकॉल का पालन करता हूं और मैं (ऐसी) घटनाओं के दौरान सदैव उनके साथ हूं.’ उन्होंने कहा, ‘आज मुझे आडवाणीजी के लिए बहुत दुख होता है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मोदी जी से अधिक सम्मान दिया है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी 2004 और 2009 के संसदीय चुनाव लड़ी और उसने आडवाणी (के नेतृत्व में भाजपा को) हराया.

उन्होंने कहा, ‘अब, यही कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा आडवाणी का सम्मान करती है.’ उन्होंने कहा कि कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें वहां देखने जाने वाला पहले व्यक्ति वह ही थे. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि वाजपेयी ने देश के लिए योगदान दिया.’

Next Article

Exit mobile version