ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को धर दबोचा
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने छतरपुर में चार संदिग्ध अपराधियों को मार गिराने के कुछ दिन बाद मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद 46 साल के एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी किशनपाल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने छतरपुर में चार संदिग्ध अपराधियों को मार गिराने के कुछ दिन बाद मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद 46 साल के एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी किशनपाल मुठभेड़ के दौरान पैर में छर्रे लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ, दक्षिणी रेंज टीम और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में किशनपाल को पकड़ा गया.
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में बिसरख में पैरामाउंट अपार्टमेंट के गोलचक्कर के पास मुठभेड़ हुई. विशेष प्रकोष्ठ बीते चार महीने से किशनपाल की तलाश में जुटा था और उसे पता चला था कि वह इस इलाके में अपने एक साथी के साथ लूटपाट करेगा. डीसीपी ने कहा कि पाल के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और कारतूस जब्त किये गये.
डीसीपी ने कहा कि उसका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार को छतरपुर में हुई मुठभेड़ में राजेश भारती नामक एक बदमाश और उसके तीन साथी संजीव उर्फ संदीप विद्रोही, उमेश उर्फ डॉन और विरेश राणा उर्फ भीखू मारे गये थे. वहीं, आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.