जब 59 लोगों की चिता बन गया था सिनेमाघर

नयी दिल्ली: वैसे कहने को 13 जून, 1997 का दिन भी साल के बाकी दिनों की तरह ही एक सामान्य-सा दिन था, लेकिन उस रोज दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने पहुंचे बहुत से लोगों के लिए यह दिन जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ. शो के दौरान सिनेमाघर के ट्रांसफॉर्मर कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 7:35 AM

नयी दिल्ली: वैसे कहने को 13 जून, 1997 का दिन भी साल के बाकी दिनों की तरह ही एक सामान्य-सा दिन था, लेकिन उस रोज दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने पहुंचे बहुत से लोगों के लिए यह दिन जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ. शो के दौरान सिनेमाघर के ट्रांसफॉर्मर कक्ष में आग लग गयी, जो तेजी से अन्य हिस्सों में फैलगयी. आग की वजह से 59 लोगों की मौत होगयी. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे. घटना की जांच के दौरान पता चला कि सिनेमाघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. इस दिन के नाम पर इतिहास में देश दुनिया की और भी कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं, जिनका सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1420 : जलालुद्दीन फिरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा.

1757 : बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब सिराजुद्दौला से युद्ध करने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद की तरफ कूच किया.

1888 : अमेरिकी कांग्रेस ने श्रम विभाग का गठन किया.

1932 : ब्रिटेन ने 72 वर्षों तक स्वेज नहर का नियंत्रण अपने कब्जे में रखने के बाद उसे मिस्र को सौंपा.

2002 : अमेरिका ने एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल संधि से खुद को अलग किया.

2005 : पॉपस्टार माइकल जैक्सन 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में बरी.

2006 : नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया.

2012 : पाकिस्तान के प्रसिद्ध गजल गायक मेहंदी हसन का निधन.

Next Article

Exit mobile version