कमजोर पड़ा दक्षिण पश्चिम माॅनसून, बिहार, झारखंड और ओड़िशा में आज हो सकती है बारिश

नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दक्षिण पश्चिम माॅनसून की सक्रियता के कारण महाराष्ट्र में मुंबई सहित अन्य पश्चिम तटीय इलाकों में हो रही बारिश की मात्रा में माॅनसून के कमजोर पड़ने की वजह से कमी दर्ज की गयी है. हालांकि, देश के पूर्वी इलाकों में माॅनसून की सक्रियता बरकरार रहने के कारण पूर्वी राज्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 8:49 AM

नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दक्षिण पश्चिम माॅनसून की सक्रियता के कारण महाराष्ट्र में मुंबई सहित अन्य पश्चिम तटीय इलाकों में हो रही बारिश की मात्रा में माॅनसून के कमजोर पड़ने की वजह से कमी दर्ज की गयी है. हालांकि, देश के पूर्वी इलाकों में माॅनसून की सक्रियता बरकरार रहने के कारण पूर्वी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में देर से आ सकता है मॉनसून, ओड़िशा में प्रवेश करने के बाद रफ्तार हुई कमजोर, आज चलेगी हवा, वज्रपात भी

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार,ओड़िशा के अधिकांश इलाकों, बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों और पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम के अधिकांश स्थानों पर माॅनसून की सक्रियता को देखते हुए भारी बारिश (204 मिमी) की आशंका जतायी गयी है.

इसे भी पढ़ें : इस साल 97% होगी बारिश, अर्थव्यवस्था में आयेगी हरियाली, मई अंत तक दस्तक देगा मॉनसून

विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जारी पूर्वानुमान मेंबुधवारको बिहार, झारखंड और ओड़िशा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. साथ ही गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 35 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण इन इलाकों में समुद्र की अशांत स्थिति का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके चलते विभाग ने इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version