कर्नाटक: भाजपा की एक और हार, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने जयनगर सीट पर लहराया जीत का परचम

बेंगलुरु :कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. जयनगर सीट पर भाजपा के बी एन प्रहलाद और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के बीच सीधे मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस की सौम्य रेड्डी ने लगभग चार हजार वोटों के अंतर से जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 11:07 AM

बेंगलुरु :कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. जयनगर सीट पर भाजपा के बी एन प्रहलाद और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के बीच सीधे मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस की सौम्य रेड्डी ने लगभग चार हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

मतगणना में शुरू से ही कांग्रेस भाजपा पर भारी नजर आयी. यहां चर्चा कर दें कि इस सीट पर 11 जून को मतदान हुआ था. कर्नाटक विधानसभा के लिये 12 मई को प्रदेश भर में चुनाव कराये गये थे. हालांकि भाजपा प्रत्याशी बी एन विजयकुमार के निधन के बाद जयनगर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. विजयकुमार इस सीट से विधायक थे.

जयनगर सीट पर 11 जून को हुए मतदान में करीब 55 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर विजयकुमार के भाई भाजपा के बी एन प्रहलाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला था. बता दें कि पिछली बार यह सीट भाजपा के कब्जे में थी.

कर्नाटक की जयनगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने भाजपा उम्मीदवार को 3775 वोटों से हराया. कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 54045 और भाजपा के बीएन प्रहलाद को 50270 वोट मिलें.

Next Article

Exit mobile version