रेप के आरोपी दाती महाराज ने वीडियो जारी कर कहा, मैं बेकसूर, पुलिस जांच में दूंगा पूरा सहयोग
दिल्ली : रेप का केस दर्ज होने के बाद से शनिधाम, दिल्ली के संस्थापक दाती महाराज अंडरग्राउंड हैं. पुलिस दाती सहराज की खोज में जुटी हुई है. वह कहां हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, इस पर आश्रम के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. केस दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात के […]
दिल्ली : रेप का केस दर्ज होने के बाद से शनिधाम, दिल्ली के संस्थापक दाती महाराज अंडरग्राउंड हैं. पुलिस दाती सहराज की खोज में जुटी हुई है. वह कहां हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, इस पर आश्रम के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. केस दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात के लिए कई बार आश्रम के चक्कर भी लगा चुकी है. इसी दौरान दाती महाराज ने एक वीडियो जारी किया है जिसके जरिये उन्होंने कहा ‘पुलिस जब चाहे उनसे पूछताछ कर सकती है. मैं पुलिस जांच में पूरा सहयोग करूंगा. इसके पहले भी दाती महराज का अॉडियो जारी हुई थी, जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया था. उन्होंने दावा किया था उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शनिधाम में आने वाले कुछ कारोबारियों के साथ पैसों को लेकर विवाद था, उन्हीं लोगों ने यह पूरी साजिश रची है.
इस मामले में दाती महाराज के बचाव में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि वह दाती महाराज को पिछले 30 वर्ष से निजी तौर पर जानते हैं वह समाज की सेवा में लगे रहने वाले अच्छे संत है. उन्होंने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने, नारी सशक्तीकरण की मुहिम को गति देने के लिए उन्होंने व्यापक काम किया है.उन्होंने कहा कि दाती महाराज पर जिस भी महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं, पहले उसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए.बिना आरोपों की जांच किए उनपर एफआईआर और गिरफ्तारी की कोशिश उचित नहीं है.
गौरतलब है कि दाती महराज की एक शिष्या ने उनके खिलाफ फतेहपुर थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया था. शिकायत में युवती ने कहा है कि करीब दो साल पहले दाती महाराज ने छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के आश्रम में उनके साथ पहली बार दुष्कर्म किया था.बाद में उसके दो शिष्यों ने भी उनके साथ आश्रम में कई बार दुष्कर्म किया था. मामला दर्ज के बाद सारे आरोपी फरार हैं. वहीं अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.