मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मुफ्त ‘‘नमो मछली’’

चेन्नई: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘नमो चाय स्टाल’ और सचल मछली दुकान का इस्तेमाल कर चुकी तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के दिन 26 मई को जनता के बीच मुफ्त ‘नमो मछली’ का वितरण करने की योजना बनायी है. भाजपा की मछुआरा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एस सतीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 6:55 PM

चेन्नई: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘नमो चाय स्टाल’ और सचल मछली दुकान का इस्तेमाल कर चुकी तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के दिन 26 मई को जनता के बीच मुफ्त ‘नमो मछली’ का वितरण करने की योजना बनायी है.

भाजपा की मछुआरा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एस सतीश कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम हमारे नेता के प्रधानमंत्री का पद संभालने की खुशी मनाने के लिए 26 मई को लोगों को एक किलोग्राम ताजी मछली बांटेंगे.’’ उन्होंने बताया कि लोगों के बीच बांटे जाने वाली मछली में लोकप्रिय ‘संकरा’ और ‘कोला’ शामिल है. यह मछली करीब 200 लोगों को बांटी जाएगी. उन्होंने बांटी जाने वाली कई किस्मों को ‘‘नमो मछली’’ सामूहिक नाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version