इंदौर : हाई प्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भैय्यू महाराज की आत्महत्या एक दिन बाद उनके कथित सुसाइड नोट का दूसरा अंश सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का जिम्मा अपने एक विश्वस्त सेवादार को कथित तौर पर सौंपने की बात कही है.
भैय्यू महाराज के कथित सुसाइड नोट में लिखा गया, मैं अपने सारे वित्तीय अधिकार, संपत्ति, बैंक खाते और (संबंधित मामलों में) दस्तखत का हक विनायक को सौंपता हूं, क्योंकि मुझे विनायक पर विश्वास है. मैं यह बात बिना किसी दबाव के लिख रहा हूं. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में पुष्टि की कि भैय्यू महाराज ने अपने बाइपास रोड स्थित बंगले में मंगलवारको गोली मारकर जान देने से पहले छोड़े गये पत्र में अपनी संपत्ति की जिम्मेदारी को लेकर अपने एक विश्वस्त सहयोगी पर भरोसा जताया है. मिश्रा ने विनायक के नाम का उल्लेख किये बगैर बताया, भैय्यू महाराज के सुसाइड नोट के एक हिस्से में लिखा गया है कि वह भारी तनाव से तंग आने के कारण जान दे रहे हैं, जबकि इसके पिछले हिस्से में उन्होंने अपने उत्तराधिकार को लेकर उनके एक खास सेवादार पर भरोसा जताया जो पिछले 15 साल से उनसे जुड़ा है.
भैय्यू महाराज की पहली पत्नी माधवी की नवंबर 2015 में दिल के दौरे के कारण मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में 49 साल की उम्र में मध्यप्रदेश के शिवपुरी की डॉ आयुषी शर्मा के साथ दूसरी शादी की थी. आयुषी से उन्हें दो महीने की बेटी है. भैय्यू महाराज के शोक संतप्त परिवार में उनकी मां कुमुदिनी देशमुख (70) और पहली पत्नी से हुई बेटी कुहू (17) है. भैय्यू महाराज मध्यप्रदेश के शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके देश भर में फैले अनुयायियों का कुनबा सूर्योदय परिवार के नाम से जाना जाता है. वह इंदौर स्थित श्री सदगुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के माध्यम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में कृषि, जल संरक्षण और सामाजिक क्षेत्र में अलग-अलग गतिविधियां चलाते थे.
इस बीच, विजय नगर क्षेत्र के मेघदूत मुक्तिधाम में भैय्यू महाराज का अंतिम संस्कार किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके पार्थिव शरीर को उनकी बेटी कुहू ने मुखाग्नि दी. आध्यात्मिक गुरु की अंत्येष्टि में समाज के अलग-अलग तबकों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. राज्य सरकार ने विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों, खासकर नर्मदा किनारे के इलाकों में पौधरोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान चलाने के लिए 31 मार्च को विशेष समिति गठित की थी. इस समिति में शामिल भैय्यू महाराज समेत पांच आध्यात्मिक नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया था. आध्यात्मिक नेताओं को राज्यमंत्री बनाये जाने पर विवाद सामने आने के बाद भैय्यू महाराज ने घोषणा की थी कि वह नर्मदा नदी को बचाने के लिए एक आम नागरिक की तरह काम तो करेंगे. लेकिन, राज्य मंत्री दर्जे का कोई भी सरकारी लाभ नहीं लेंगे.