शिवराज सरकार ने स्वामी अखिलेश्वरानन्द को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

भोपाल : मध्यप्रदेश की भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार ने निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर एवं मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानन्द को राज्यमंत्री के दर्जे से प्रमोशन देते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है. अखिलेश्वरानन्द ने बताया, मध्यप्रदेश सरकार ने 11 जून को एक आदेश जारी किया है. इसमें मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 7:03 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश की भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार ने निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर एवं मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानन्द को राज्यमंत्री के दर्जे से प्रमोशन देते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है.

अखिलेश्वरानन्द ने बताया, मध्यप्रदेश सरकार ने 11 जून को एक आदेश जारी किया है. इसमें मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुझे यह आदेश 11 जून को मिला. उन्होंने कहा, इसे गलत परिप्रेक्ष्य में नहीं समझें.

वर्ष 2016 में मैं मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड का अध्यक्ष बना था. इस नाते मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाना चाहिए था, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में तकनीकी गलती के कारण मुझे बोर्ड के तीन उपाध्यक्षों के साथ राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया गया था. इसे अब संशोधित कर सही कर लिया गया है.

अखिलेश्वरानन्द ने बताया कि नियमानुसार गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाता है, जबकि उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version